हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना पर कांग्रेस राजनीति नहीं बल्कि जनता के मुद्दों को उठा रही है: मुकेश अग्निहोत्री - नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर कोई राजनीति नहीं की जा रही है. प्रदेश में कोरोना की जंग सरकार ने नहीं जनता ने जीती है. प्रदेश में 40 मामले कोरोना के सामने आए थे और अब जल्द ही प्रदेश कोरोना मुक्त होने वाला है, लेकिन कोरोना के दौरान प्रबंधन को लेकर विपक्ष के मतभेद हैं.

Leader of Opposition Mukesh Agnihotri on bjp
मुकेश का बीजेपी पर पलटवार

By

Published : May 1, 2020, 7:20 PM IST

Updated : May 1, 2020, 7:27 PM IST

शिमलाः कोरोना संक्रमण को लेकर हिमाचल में सियासी पारा भी गरमा गया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर कोरोना महामारी को लेकर राजनीति करने के आरोप लगाए जा रहे है. बीजेपी के आरोपों पर विपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि कोरोना पर कांग्रेस राजनीति नहीं बल्कि जनता के मुद्दों को उठाने का काम कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर कोई राजनीति नहीं की जा रही है. प्रदेश में कोरोना की जंग सरकार ने नहीं जनता ने जीती है. प्रदेश में 40 मामले कोरोना के सामने आए थे और अब जल्द ही प्रदेश कोरोना मुक्त होने वाला है, लेकिन कोरोना के दौरान प्रबंधन को लेकर विपक्ष के मतभेद हैं. इससे कांग्रेस इंकार नहीं कर रही और न ही इसमें बीजेपी से प्रमाण पत्र लेने की जरूरत है.

वीडियो

कांग्रेस एक राजनीतिक दल है और राज्य में सरकार की कोई कमी नजर आती है, तो उसे उठाते रहेंगे. मुकेश ने कहा कि प्रदेश के अंदर लोग सुरक्षित रहें और जो बाहर है उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी सरकार का है. 5 लाख लोग बाहर फंसे हैं और सरकार कह रही है, ढाई लाख लोग जिसमें से 67 हजार लोगों को लाया गया है. विपक्ष ने बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को लाने का मामला उठाया कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति देश के किसी कोने में हो उसकी सुरक्षा का जिम्मा प्रदेश सरकार का है.

बता दें कि कोरोना लॉक डाउन के चलते बाहरी राज्यों में हिमाचल के लोग फंसे हुए हैं. विपक्ष सरकार से लोगों को लाने की मांग कर रहा था और सरकार ने बाहरी राज्यो में फंसे लोगों को आने की अनुमति भी दे दी, लेकिन उसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष में इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है.

Last Updated : May 1, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details