हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस में गुटबाजी पर बोले पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर, कहा: बिखरी हुई पार्टी को किया एक

पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी खत्म है और सारा कांग्रेस परिवार के साथ काम रहा है. दरअसल उन्होंने ये बात रिकांगपिओ बाजार में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर रैली के दौरान कही.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 13, 2019, 7:58 PM IST

किन्नौर: पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर कहा कि पार्टी में गुटबाजी खत्म है. सारा कांग्रेस परिवार एक जुट होकर समय आने पर देश व प्रदेश से बीजेपी की भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकेगा.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का किन्नौर न आना और स्थानीय लोगों को जवाब देने से कतराना उनकी ओछी राजनीति का एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि सीएम ने सही रूप से काम किया है तो उन्हें किन्नौर आने से नहीं डरना चाहिए.

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जब से वो प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने है तब से उन्होंने बिखरी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक किया है और प्रदेश कांग्रेस को राजीव भवन से बाहर निकालकर विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार किया है.

वीडियो

बता दें कि रिकांगपिओ बाजार में जिला कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई को लेकर रैली का आयोजन किया गया था. रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी, किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details