हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, गरीबों को बांटा राशन - सद्भावना दिवस

शिमला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित अन्य नेताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. साथ ही उनके योगदान को याद किया गया.

Kuldeep Rathore paid tribute to Rajiv Gandhi on his 76th birth anniversary
फोटो.

By

Published : Aug 20, 2020, 2:40 PM IST

शिमलाः देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 76 वीं जयंती पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहीं, शिमला कांग्रेस कार्यालय में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित अन्य नेताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. साथ ही उनके योगदान को याद किया गया. इस मौके पर कुलदीप राठौर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सद्भावना की शपथ भी दिलाई. इसी कढ़ी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर गरीबों और जरूरतमंद लोगों को राशन भी बांटा गया.

वीडियो रिपोर्ट.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि राजीव गांधी का इस देश के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है. प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने इस देश को नए रूप में ढालने की कोशिश की. देश में नई शिक्षा नीति लाई, 18 साल के नौजवानों को मतदान का अधिकतर देने के साथ ही पंचायती राज को सुदृढ करने और विदेश नीति को मजबूत किया है.

राठौर ने कहा कि देश की एकता अखंडता के लिए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए है. साथ ही आज देश में भाईचारा फिर से स्थापित करने की जरूरत है. राठौर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों को राशन बांटने के साथ ही आर्थिक मदद की.

ये भी पढ़ेंःराजीव गांधी की 76वीं जयंती पर CM समेत कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, सद्भावना की दिलाई शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details