हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरिया और भारत मिलकर फिर से विकसित करेंगे क्षेत्रीय संपर्क: शिन बोंग-किल

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और रिपब्लिक ऑफ कोरिया के राजदूत शिन बोंग-किल ने राजभवन में मुलाकात की. इस मुलाकात में राज्यपाल ने कहा कि कोरिया और हिमाचल पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग स्थापित कर सकते हैं. हम सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के जरिए अपने रिश्ते मजबूत बना सकते हैं.

KOREAN AMBASSADOR MEET GOVERNER BANDARU DATTATREYA in Shimla Raj Bhawan
राज्यपाल और कोरिया के राजदूत की मुलाकात.

By

Published : Nov 5, 2020, 7:20 PM IST

शिमला: रिपब्लिक ऑफ कोरिया के राजदूत शिन बोंग-किल ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच भारत कोरियन द्विपक्षीय रिश्तों को सुदृढ़ करने संबंधित मुद्दों पर बातचीत की गई.

राज्यपाल ने राजदूत को राज्य के समृद्ध और विविध इतिहास से रूबरू करवाया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र में जैसे मानव संसाधन विकास, पर्यटन, कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल एक पर्यटन राज्य है और यहां लाखों पर्यटक हर साल आते हैं.

ऐसे में कोरिया और हिमाचल पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग स्थापित कर सकते हैं. राज्यपाल ने कहा कि कोरिया और हिमाचल दोनों की संस्कृति समृद्ध है और दोनों इस दिशा में मिलकर काम कर सकते हैं. हम सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से अपने रिश्ते मजबूत बना सकते हैं.

कोरिया के राजदूत को राज भवन की तस्वीर भेंट करते राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय.

हिमाचल प्रदेश और रिपब्लिक ऑफ कोरिया पर्यटन विकास, औद्योगिक निवेश, कृषि और पर्यावरण, तकनीक, कौशल विकास विशेष कर सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग स्थापित कर सकते हैं.

राजदूत शिन बोंग-किल ने इस बैठक के लिए राज्यपाल द्वारा समय प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि रिपब्लिक ऑफ कोरिया और भारत दोनों मिलकर क्षेत्रीय संपर्क को फिर से विकसित करने और और लोगों से संपर्क स्थापित करने के लिए कार्य कर सकते हैं. राजदूत के साथ मिनिस्टर काॅउंसलर चैंग हो सेयूंग और सेकंड सेक्रेटरी कांग योन सो ने भी राज्यपाल से भेंट की.
इसके पश्चात, राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने राजदूत को एतिहासिक राजभवन के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details