हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर नहीं, इस वजह से दर्ज हुई कांग्रेसियों पर FIR - Congress MLA Vikramaditya Singh

शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर पुलिस ने विधायक विक्रमादित्‍य सिंह सहित अन्‍य 9 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक 29 मार्च को विक्रमादित्य सिंह (Tiranga Yatra in Shimla) के नेतृत्व में विधानसभा परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. सीटीओ के पास जब यात्रा पहुंची तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका और उन्हें बताया गया कि सीटीओ के आगे धारा-144 लगी हुई है. यहां पर नारेबाजी करना प्रतिबंधित है, लेकिन वह रिज की ओर नारे लगाते हुए आगे बढ़ गए. आगे क्या हुई पढ़ें पूरी खबर...

Tiranga Yatra in Shimla
शिमला में कांग्रेस नेताओं द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा.

By

Published : Mar 30, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 7:59 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर पुलिस ने विधायक विक्रमादित्‍य सिंह सहित अन्‍य 9 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. जिसमें विधायक विक्रमादित्य सिंह युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर, एनएसयूआई अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर, राहुल मैहरा, विरेंद्र बाश्टू, अमित ठाकुर, राहुल चौहान, दिनेश चोपड़ा, दीपक खुराना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 143 व 188 के तहत मामला भी दर्ज किया है. पुलिस ने धारा-144 तोड़कर रिज मैदान पर तिरंगा यात्रा निकालने ओर नारेबाजी करने पर यह कार्रवाई की है.

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक 29 मार्च को विक्रमादित्य सिंह (Tiranga Yatra in Shimla) के नेतृत्व में विधानसभा परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. सीटीओ के पास जब यात्रा पहुंची तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका और उन्हें बताया गया कि सीटीओ के आगे धारा-144 लगी हुई है. यहां पर नारेबाजी करना प्रतिबंधित है, लेकिन वह रिज की ओर नारे लगाते हुए आगे बढ़ गए.

शिमला में कांग्रेस नेताओं द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा.

बता दें कि खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी देने वाले सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) को करारा जवाब देने के लिए विधायक विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए थे. 1 हजार मीटर लंबा झंडा लेकर कार्यकर्ता पहुंचे थे. इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता रिज मैदान पर पहुंचे थे और वहां भी नारेबाजी की.

शिमला में कांग्रेस नेताओं द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा.

आखिर क्यों दर्ज हुई FIR: शिमला शहर में सिटी प्वाइंट से रिज तक धारा-144 लगी रहती है. यहां किसी तरह के प्रदर्शन, नारेबाजी करने की अनुमति नहीं है, यदि कोई यहां पर नारेबाजी करता है या प्रदर्शन किया जाता है तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है. इसके लिए पहले से पुलिस ने सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के तहत पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं पर एफआईआर दर्ज की है.

विक्रमादित्य सिंह बोले तिरंगे के लिए FIR भुगत लेंगे: वहीं, पुलिस द्वारा दर्ज मामले को लेकर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्‍य सिंह (Congress MLA Vikramaditya Singh) ने कहा तिरंगा फहराने पर हमारे खिलाफ एफआईआर की गई है, कोई बात नहीं ऐसी हजारों एफआईआर हम तिरंगे के सम्‍मान के लिए भुगत लेंगे. उन्होंने कहा कि पन्नू की धमकी का जवाब देने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज किया है. तिरंगे के सम्मान के लिए वे इस तरह के मामले बनने से वे डरने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-शिमला में तिरंगा यात्रा निकालकर SFJ की धमकी का दिया जवाब, विक्रमादित्य सिंह ने कही ये बात

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 30, 2022, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details