हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर की पहाड़ियों पर बर्फबारी के बाद बढ़ी फिसलन, पर्यटकों से ट्रेकिंग पर ना जाने की अपील - किन्नौर की पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी

किन्नौर में पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते रास्ते फिसलन भरे हो चुके हैं. ऐसे में जिला पर्यटन अधिकारी ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि पर्यटक पहाड़ियों पर जाने से बचें और जिला किन्नौर के होटल व्यवसायी व ट्रैकिंग करवाने वाले लोग भी पर्यटकों को पहाड़ियों पर न ले जाएं.

Kinnaur Tourism Officer
Kinnaur Tourism Officer

By

Published : Nov 4, 2020, 4:23 PM IST

किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर की पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी के बाद अब पहाड़ों पर पानी जमने लगा है. साथ ही पहाड़ों पर रास्ते फिसलन भरे हो चुके हैं. ऐसे में जिला पर्यटन अधिकारी मेजर अवनिन्दर शर्मा ने पर्यटकों से किन्नौर की पहाड़ियों पर ट्रेकिंग व साहसिक खेलों के लिए जाने से परहेज करने की अपील की है, ताकि किसी भी पर्यटक के जान जोखिम में न जा सके.

अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि जिला किन्नौर में सितंबर महीने से ही किन्नौर की पहाड़ियों पर हल्की-हल्की बर्फबारी जारी थी, लेकिन इस महीने पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी हुई है. वहीं, इन दिनों बाहरी राज्यों से सैकड़ों की संख्या में पर्यटक घूमने आ रहे हैं और कई पर्यटक पहाड़ियों की ओर ट्रेकिंग व दूसरे साहसिक खेलों के लिए जाते हैं.

वीडियो.

इस दौरान पहाड़ियों पर बर्फ व कच्चे मार्गों पर फिसलने की सम्भवना भी बनी रहती है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पर्यटक पहाड़ियों पर जाने से बचें और जिला किन्नौर के होटल व्यवसायी व ट्रैकिंग करवाने वाले लोग भी पर्यटकों को पहाड़ियों पर न ले जाएं. उन्होंने कहा कि पिछले साल व उससे पहले भी किन्नौर की पहाड़ियों पर पर्यटकों के फंसने के मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए इन दिनों पहाड़ियों पर न जाने के लिए कहा गया है.

बता दें कि जिला किन्नौर में सर्दियों के दौरान सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहाड़ियों पर बर्फबारी के आनन्द लेने आते हैं. इस दौरान पर्यटक अत्यधिक ऊंचाई पर ट्रेकिंग के साथ साहसिक खेलों के लिए जाते हैं. इस दौरान कई बार पर्यटकों के बर्फ में फिसलने के साथ पहाड़ियों पर सांस की दिक्कत आने से मृत्यु तक हो जाती है, जिसपर जिला पर्यटन अधिकारी ने पर्यटकों समेत ट्रेकरों से पहाड़ियों पर ट्रेकिंग करने से मनाही की है.

ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका मामला: कांग्रेस 6 नबंवर को केलांग में करेगी प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details