कोरोना से जंग में सांगला के देवता बेरिंग नाग ने दिए 1 लाख 1 सौ 11 रुपये - सांगला के देवता बेरिंग नाग .
कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सांगला के देवता बेरिंग नाग ने दिए 1 लाख 1 सौ 11 रुपये, मुख्यमंत्री कोष के लिए डीएम किन्नौर को मन्दिर कारदार ने सौपा अंशदान.
किन्नौरः जिला के सांगला गांव के देवता बेरिंग नाग प्रबंधन समिति ने सोमवार को डीएम किन्नौर के माध्यम से मुख्यमंत्री कोष के लिए 1 लाख 1 सौ 11 रुपये का अंशदान किया है. प्रबंधन समिति के मंदिर भंडारी धर्म देव और मंदिर मोतमिम अजय नेगी ने डीएम किन्नौर को अंशदान का चेक भेंट किया.
इस बारे में मंदिर प्रबंधन समिति के भंडारी धर्मदेव नेगी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सांगला मंदिर प्रबंधन समिति ने देश को ऐसी परिस्थिति में एक जुट होकर लड़ने का निर्णय लिया है और देवता बेरिंग नाग ने भी कोरोना वायरस के जंग में अपने तरफ से सहायता के रूप में संक्रमण से लड़ने वाले वीरों व मरीजों के लिए अंशदान दिया है.उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में हम सबको एकजुट होना होगा. तभी इस महामारी से देश आजाद होगा.