किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में जिला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत साल 2019 में 22 मामले दर्ज किए हैं. जिसमें नववर्ष को भी इस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. ऐसे में 2019-20 में अब तक कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं.
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि जिले में कुछ नशा तस्कर अपनी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस द्वारा उन पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए टीम का गठन किया जाएगा.