हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में NDPS एक्ट के 23 मामले दर्ज, 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद - किन्नौर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए 23 मामले न्यूज

जनजातीय जिला किन्नौर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत साल 2019 में 22 मामले दर्ज किए हैं. जिसमें नववर्ष को भी इस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. ऐसे में 2019-20 में अब तक कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं.

Kinnaur police registered 23 cases in the year 2019-20
पुलिस स्टेशन

By

Published : Jan 2, 2020, 6:59 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में जिला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत साल 2019 में 22 मामले दर्ज किए हैं. जिसमें नववर्ष को भी इस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. ऐसे में 2019-20 में अब तक कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं.

एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि जिले में कुछ नशा तस्कर अपनी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस द्वारा उन पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए टीम का गठन किया जाएगा.

वीडियो.

एसआर राणा ने कहा कि स्कूल व कॉलेज में नशा तस्कर अपना काम बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए नए साल के बाद अब स्कूलों और कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

बता दें कि अब तक किन्नौर पुलिस ने उक्त आरोपियों से एक किलो दो सौ ग्राम चरस पकड़ी है, ये सभी मामले न्यायालय के अधीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details