हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से निपटने के लिए एक अस्पताल के सहारे किन्नौर, स्थानीय MLA ने की ये मांग - kinnaur mla appeal to govt

किन्नौर में एक मात्र क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में स्थित है. दूसरा बड़ा अस्पताल जेएसडब्ल्यू कम्पनी का छोलटू में स्थित है. किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने सरकार से इस अस्पताल को भी कोरोना जंग से निपटने के लिए अपने अधीन करने की मांग की है.

Kinnaur MLA Jagat Singh Negi on Coronavirus
Kinnaur MLA Jagat Singh Negi on Coronavirus

By

Published : Apr 10, 2020, 12:03 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 9:56 AM IST

किन्नौरः जिला के विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार से किन्नौर के छोलटू स्थित जेएसडब्ल्यू अस्पताल को कोरोना वायरस से जंग के लिए दूसरे विकल्प के तौर पर रखने की मांग की है ताकि जरुरत पड़ने पर अस्पताल का उपयोग किया जा सके.

विधायक ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश के अंदर कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए किन्नौर में घटना से पहले तैयारी करने में ही सतर्कता है. उन्होंने कहा कि किन्नौर में स्वास्थ्य सम्बंधित चीजों का अभाव है और क्षेत्रीय अस्पताल में भी डॉक्टरों की कमी के साथ अस्पताल में इतनी जगह भी नहीं है.

जिला किन्नौर की आबादी भी अधिक है. ऐसे में अब सरकार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए जेएसडब्ल्यू के अस्पताल को भी अपने अधीन कर लेना चाहिए. इस अस्पताल में काफी व्यवस्थाएं मौजूद हैं, जो इस घड़ी में कारगर हो सकती है.

जगत सिंह नेगी, विधायक

बता दें कि जिला में एक मात्र क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में स्थित है. किन्नौर में दूसरा बड़ा अस्पताल जेएसडब्ल्यू कम्पनी का छोलटू में स्थित है, जिसको लेकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने सरकार से इस अस्पताल को भी कोरोना जंग से निपटने के लिए अपने अधीन करने की मांग की है, ताकि जरुरत पड़ने पर उसे उपयोग में लाया जा सके.

ये भी पढ़ें-JP नड्डा ने राजीव बिंदल से की वीडियो कॉन्फ्रेंस, पूछा- लॉकडाउन में जनता की कितनी सेवा की ?

Last Updated : Apr 10, 2020, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details