हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के वन डिपुओं में लकड़ी का अभाव, कांग्रेस बोली सर्दियां आ गई पर लकड़ियां नहीं - किन्नौर विंटर न्यूज

किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी ने प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपाध्यक्ष खुद किन्नौर से संबंध रखते हैं, लेकिन अपने ही क्षेत्र के वन डिपुओं में सर्दियों में आने वाली लकड़ियों का अब तक इंतजाम नहीं किया गया है, जो एक बड़ी चिंता का विषय है.

congress president umesh negi
congress president umesh negi

By

Published : Nov 22, 2020, 5:49 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के विभिन्न क्षेत्रों में वन निगम के लकड़ियों के डिपू मौजूद हैं, लेकिन अब तक जिला के कई डिपुओं में लकड़ी का अभाव देखा जा रहा है. इसे लेकर किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी ने प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपाध्यक्ष खुद किन्नौर से संबंध रखते हैं, लेकिन अपने ही क्षेत्र के वन डिपुओं में सर्दियों में आने वाली लकड़ियों का अबतक इंतजाम नहीं किया गया है, जो एक बड़ी चिंता का विषय है.

उमेश नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर के सर्दियां शुरू हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किन्नौर के वन डिपुओं में लकड़ियों की भारी कमी चली हुई है. उन्होंने कहा कि जिला के कई क्षेत्र तो ऐसे हैं, जहां पर सर्दियों में लकड़ियों को कमी रहती है और उन क्षेत्रों में लोग सर्दियों के केवल वन निगम के डिपुओं के लकड़ी पर निर्भर रहते हैं, लेकिन सर्दियां शुरू होने के बावजूद अबतक वन डिपुओं में लकड़ी नहीं मिली हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि वन निगम उपाध्यक्ष जिला किन्नौर के विभिन्न पंचायतों में सरकारी खर्चों पर घूम रहे हैं. उन्हें वन निगम के डिपुओं में लकड़ी की व्यवस्था की जानी चाहिए. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि समय रहते वन निगम के सभी डिपुओं में लकड़ी की व्यवस्था नहीं की गई तो कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.

बता दें कि जिला किन्नौर के पूह क्षेत्र में सर्दियों के दौरान सबसे अधिक लकड़ी की कमी रहती है और सर्दियों में लोग केवल वन निगम द्वारा बेचे जाने वाले लकड़ियों से ही अपना गुजारा करते हैं, लेकिन वह निगम डिपुओं में लकड़ी की व्यवस्था को लेकर किन्नौर कांग्रेस द्वारा सवाल खड़े किए गए हैं. वहीं, जिला के दूसरे क्षेत्रों में भी वन निगम से मिलने वाली लकड़ियों का इंतजार रहता है.

ये भी पढे़ं-हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, डॉक्टर ने कहा: दिसंबर और जनवरी के महीने हो सकते हैं घातक

ये भी पढे़ं-तिब्बती यूथ कांग्रेस की बाइक रैली पहुंची शिमला, चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details