किन्नौर:किन्नौर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं (Kinnaur BJP Yuva Morcha) ने पशुओं के प्रति मिसाल पेश की है. पूह खंड के तहत स्पीलो गांव में सतलुज नदी के समीप कुछ पशु पीने के पानी की तलाश में निकले थे,लेकिन सतलुज नदी के आसपास जलस्तर बढ़ने से बने दलदल में जाकर पशु फंस (Animals trapped in river mud) गए. वहीं, दलदल में फंसे इन पशुओं की मदद के लिए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपना हाथ बढ़ाया.
KINNAUR: दलदल में फंसे पशुओं को निकाला बाहर, भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही तारीफ
किन्नौर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं (Kinnaur BJP Yuva Morcha) ने पशुओं के प्रति मिसाल पेश की है. पूह खंड के तहत स्पीलो गांव में सतलुज नदी के समीप कुछ पशु पीने के पानी की तलाश में निकले थे,लेकिन सतलुज नदी के आसपास जलस्तर बढ़ने से बने दलदल में जाकर पशु फंस (Animals trapped in river mud) गए. वहीं, दलदल में फंसे इन पशुओं की मदद के लिए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपना हाथ बढ़ाया और पशुओं को दलदल से सुरक्षित बाहर निकाला.
दरअसल स्पीलो में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने चुनावी प्रचार के लिए सड़क पर निकले ही थे कि मौके पर पशुओं को दलदल मे फंसा देख युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पशुओं को बचाने के लिए नदी के पास चले गए और पशुओं को दलदल से निकालना शुरू किया.बता दें कि जिले के स्पीलो क्षेत्र में बहुत सारे बेसहारा पशु सड़कों (Stray animals in kinnaur) पर घूमते नजर आते , क्योंकि कई लोग अपने पशुओं को सड़कों पर छोड़ देते हैं.
ऐसे मे पशु भटकने पर मजबूर हो जाते है. कई पशु तो चट्टानों के गिरने के चलते अपनी जान गवा चुके हैं. स्पीलो में इसी तरह का दृश्य बुधवार को भी देखने को मिला. जहां कुछ पशु दलदल में फंसने के बाद तड़पने को मजबूर थे,लेकिन भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पशुओं को दलदल से सुरक्षित बाहर निकालकर एक मिसाल पेश की है.