कुमार विश्वास के आरोपों पर केजरीवाल की सफाई
दिल्ली के सीएम केजरीवाल 'खालिस्तान' विवाद (kejriwal khalistan row) पर पहली बार सामने आए हैं. पूर्व सहयोगी डॉ कुमार विश्वास के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि देश की दो सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने देश की सुरक्षा का मजाक बना दिया है. बता दें कि केजरीवाल पर पीएम मोदी और राहुल गांधी के अलावा कई अन्य नेता भी सवाल खड़े कर चुके हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..
हिमाचल में कुर्सी पर राजनीति: कुलदीप राठौर बोले- कांग्रेस की चिंता छोड़ अपनी कुर्सी की चिंता करें जयराम
प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Singh Rathore on Una tour) का ऊना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने (Kuldeep Rathore targeted CM Jairam) कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और खुद उनकी कुर्सी पूरी तरह से महफूज है. हिमाचल प्रदेश में इस वक्त यदि किसी की कुर्सी महफूज नहीं है तो वह जयराम हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..
कोटखाई में एक घर में लगी आग, लाखों का नुकसान...एक शख्स झुलसा
हिमाचल में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही (fire incident in himachal) हैं. ताजा मामला तहसील कोटखाई की ग्राम पंचायत रामनगर के मिहनी गांव का है. आगजनी में करीबन 2 से 2.50 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. मामले की पुष्टि एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने की (sp shimla on fire incident) है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, नशे की खेप के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
कुल्लू में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने 2 किलो 7 ग्राम चरस (charas recovered in kullu) के साथ नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (sp kullu on drug case) ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान विकास, मगर निवासी नेपाल के रूप में हुई है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
किन्नौर में नशा तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई जारी, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन
एसपी किन्नौर अशोक रत्न (SP KINNAUR ON DRUG SMUGGLERS) ने बताया कि पुलिस नशे के काले कारोबार पर लगातार शिकंजा कस रही है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है. एसपी ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, ताकि नशा तस्करी की चेन (himachal police campaign against drugs) को तोड़ा जा सके. यहां पढ़ें पूरी खबर..