शिमला: हिमाचल प्रदेश करुणामूलक संघ ने शुक्रवार को प्रदेश विधानसभा का घेराव किया. करुणामूलक संघ प्रदेश सरकार से स्थाई नीति बनाए जाने की मांग कर रहा है. अपनी मांगों को लेकर आज करुणामूलक संघ प्रदेश विधानसभा के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
हिमाचल प्रदेश करुणामूलक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि बजट सत्र के दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने 1 महीने का समय मांगा था. लेकिन, 6 महीने का समय बीत जाने के बाद भी करुणामूलक आश्रितों के लिए कोई नीति नहीं बनाई गई है. विधानसभा का घेराव करते हुए अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें विधानसभा घेराव करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताया कि यदि उनके लिए समय रहते नीति नहीं बनाई गई, तो आने वाले चुनावों में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
करुणामूलक संघ ने प्रदेश सरकार को 10 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है. आपको बता दें कि करुणामूलक संघ के सदस्य 30 जुलाई से क्रमिक भूख हड़ताल पर भी बैठे हुए हैं. वहीं, विधानसभा सत्र के 5वें दिन नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार से करुणामूलक आश्रितों के लिए नीति बनाने संबंधी सवाल पूछा. इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार करुणामूलक आश्रितों के लिए चिंतित है. उन्होंने कहा कि सरकार इसे गंभीरता से ले रही है.