शिमला:सप्ताह के तीसरे दिन हिमाचल की सियासत में हाटी समुदाय का मामला गूंजता रहा. दिल्ली से लेकर शिमला और फिर शिमला से सिरमौर तक हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा मिलने की खुशी सांझा की जाती रही (Hati community get tribal status) है. देर रात आठ बजे सीएम जयराम ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पन्ने पर अलग अंदाज में सिरमौर की जनता को बधाई दी. उन्होंने अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया. उस वीडियो में सीएम जयराम ठाकुर सिरमौर के निवासियों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि आपने मुझे मामा कहा है तो भांजों का ख्याल रखना (Hati community declared ST) पड़ेगा.
सीएम जयराम ने हाटी समुदाय को इस अंदाज में दी बधाई, कहा- 'सिरमौर वालों ने मामा बोला है इसलिए रखा भांजों का ख्याल' - jairam thakur on joiya mama
सीएम जयराम ठाकुर ने हाटी समाज के लोगों को अपने सोशल मीडिया पन्ने पर अलग अंदाज में बधाई दी (CM Jairam congratulate Hati community) है. उन्होंने अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया. उस वीडियो में सीएम जयराम ठाकुर सिरमौर के निवासियों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि आपने मुझे मामा कहा है तो भांजों का ख्याल रखना (Hati community declared ST) पड़ेगा
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सिरमौर की जनता को बधाई के साथ वे केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते (CM Jairam congratulate Hati community) हैं. सिरमौर के गिरिपार इलाके की जनता को जनजातीय का दर्जा मिलने की दशकों पुरानी मांग का भाजपा सियासी लाभ भी उठाना (hati community gets ST status) चाहती है. सोशल मीडिया पर भी इस फैसले को लेकर भाजपा क्रेडिट का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. जिला सिरमौर की पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा को इस फैसले का निश्चित रूप से लाभ होगा. यही कारण है कि सीएम जयराम ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पन्ने पर हाटी समुदाय से जुड़े इस अहम मसले को स्थान दिया.
उल्लेखनीय है कि सिरमौर जिले के एक शिक्षक ने ओपीएस बहाली के आंदोलन के दौरान सीएम जयराम ठाकुर के लिए मामा शब्द का प्रयोग एक नारे में किया था. हालांकि शुरू में सीएम जयराम ठाकुर अपने लिए जोइया मामा शब्द कहे जाने से उखड़ गए (Hati community of Himachal) थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे अपने पक्ष में एक भावुक हथियार की तरह प्रयोग करना आरंभ किया. सीएम जयराम ठाकुर ने अपने सिरमौर दौरों में खुद को वहां की जनता के मामा के तौर पर बताया (jairam thakur on joiya mama) और कहा कि भांजे अगर आगे बढ़ेंगे तो उन्हें खुशी होगी. उधर, सीएम के सोशल मीडिया पन्ने पर शेयर वीडियो में हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा मिलने पर की बधाई दी गई है. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:चुनावी साल में हाटियों की पीड़ा पर मरहम, जानिए कैसे छह दशक में अंजाम तक पहुंचा मामला