किन्नौर: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 17वीं वाहिनी को रिकांगपिओ से पर्वतारोहण अभियान योद्धा-2020 के लिए रवाना किया गया. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के इस दल को उप महानिरीक्षक प्रेम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर लियो पारगिल चोटी के लिए रवाना किया. इस पर्वतारोहण अभियान का आयोजन आईटीबीपी मुख्यालय शिमला की ओर से किया गया है.
22,222 फुट पारगिल चोटी के लिए रवाना हुए दल में 16 पर्वतारोही शामिल हैं. इसके अलावा 12 अन्य सदस्य इस दल को सहायता प्रदान करेंगे. मुख्य अतिथि उप-महानिरीक्षक प्रेम सिंह ने पर्वतारोहण अभियान दल के लीडर कुलदीप सिंह को तिरंगा व बल ध्वज दिया. साथ ही पर्वतारोहण अभियान दल को शुभकामनाएं दीं.
प्रेम सिंह ने इस अवसर पर कहा कि लियो पारगिल चोटी पर पहली बार आईटीबीपी के पर्वतारोही दल की ओर से वर्ष 1971 में झंडा फहराया गया था. इस पर्वतारोही दल में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के विभिन्न वाहिनियों के 16 सदस्य शामिल हैं, जिनमें 5 ऐसे सदस्य है, जो पहले भी कई पर्वतारोही अभियान में शामिल रहें हैं. जबकि 11 सदस्य नए हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि कुलदीप सिंह के नेतृत्व में दल अपना अभियान पूरा करेगा और लियो पारगिल चोटी का आरोहण करेगा. इस दौरान अभियान दल के नए सदस्यों को पुराने सदस्यों से सीखने का भी अवसर प्राप्त होगा.
इस दल में शामिल हवलदार प्रदीप नेगी भी दो बार माउंट एवरेस्ट चोटी को फतेह कर चुकें हैं. दल के डिप्टी लीडर धर्मेन्द्र ठाकुर हैं, जबकि दल को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए डॉ. सुरेश कुमार रेड्डी भी साथ हैं.