हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ISRO करवाएगा स्कूलों में प्रतियोगिता, विजेता PM मोदी के साथ देखेंगे चंद्रयान-2 की लैंडिंग - प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

इसरो स्कूली बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवा रहा है. प्रतियोगिता में हर राज्य से टॉप 2 छात्रों का चयन कर उन्हें इसरो में पीएम मोदी के साथ जाने और चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने का अवसर मिलेगा.

ISRO

By

Published : Aug 28, 2019, 2:18 PM IST

शिमलाः हिमाचल के स्कूलों के बच्चों के पास चंद्रयान-2 की चांद पर होने वाली लैंडिंग को लाइव टेलीकास्ट देखने का सुनहरा मौका है. इसके लिए स्कूली बच्चों को इसरो द्वारा करवाई जा रही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. प्रतियोगिता में हर राज्य से टॉप 2 छात्रों का चयन कर उन्हें इसरो में जाने का अवसर मिलेगा.

इसरो के बेंगलुरु सेंटर में 7 सितंबर को इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. इसरो द्वार कार्यक्रम को स्कूली बच्चों को लाइव दिखाने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए देशभर के स्कूलों में बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसमें आठवीं से बारहवीं तक के बच्चे भाग ले सकते है.

ये भी पढ़ें- चंद्रयान-2: जानें मिशन से जुड़ी खासियत

प्रदेश शिक्षा विभाग ने सभी जिले के उप निदेशकों के माध्यम से स्कूल प्रधानाचार्य को बच्चों को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.


बता दें कि इस प्रतियोगिता में छात्रों से विज्ञान सहित अंतरिक्ष से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारत सरकार की वेबसाइट MyGov.in पर जाकर ऑनलाइन ही परीक्षा देनी होगी.

ये भी पढ़ें- चंद्रयान-2 पर ISRO के चेयरमैन ने ETV भारत को बताई महत्वपूर्ण बातें

ये भी पढ़ें- मिशन चंद्रयान-2 के डिजाइन से जुड़ी हर खास बात, यहां जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details