शिमला: रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में मक्की की रोटी और सरसों का साग लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग सरसों का साग और मक्की की रोटी चटखारे लेकर खा रहे हैं. लवी मेले में सरसों के साग और मक्की की रोटी का स्वाद लेने के लिए ढाबे पर लोगों की खूब भीड़ देखी जा रही है.
ढाबा मालिक ने बताया कि वो हर साल लवी मेले में मक्की की रोटी और सरसों के साग का ढाबा चलाते हैं और लोग भी बढ़े चाव से खाते हैं. उन्होंने बताया कि मक्की की रोटी और सरसों के साग का स्वाद चखने के लिए लोग सुबह ही ढाबे पर आना शुरू कर देते हैं.