हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लवी मेले में लोगों की पहली पंसद बनी मक्की की रोटी और सरसों के साग, ढाबे पर लगी लोगों की भीड़

अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में मक्की की रोटी और सरसों के साग का स्वाद लेने के लिए लोगों की खूब भीड़ लग रही है, मेले में मक्की की रोटी के साथ-साथ बाजरा और कोदे की रोटी भी लोगों को मिल रही है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 22, 2019, 8:48 PM IST

शिमला: रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में मक्की की रोटी और सरसों का साग लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग सरसों का साग और मक्की की रोटी चटखारे लेकर खा रहे हैं. लवी मेले में सरसों के साग और मक्की की रोटी का स्वाद लेने के लिए ढाबे पर लोगों की खूब भीड़ देखी जा रही है.

ढाबा मालिक ने बताया कि वो हर साल लवी मेले में मक्की की रोटी और सरसों के साग का ढाबा चलाते हैं और लोग भी बढ़े चाव से खाते हैं. उन्होंने बताया कि मक्की की रोटी और सरसों के साग का स्वाद चखने के लिए लोग सुबह ही ढाबे पर आना शुरू कर देते हैं.

ढाबा मालिक ने बताया कि इस बार लवी मेले में मक्की की रोटी के साथ-साथ बाजरा और कोदे की रोटी भी लोगों को खिला रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये रोटियां बहुत ही गुणकारी होती हैं.

वीडियो

वहीं, लोगों ने बताया कि मक्की की रोटी सरसों का साग खाने के लिए वो लवी मेले में आए जरूर आते हैं, क्योंकि ये रोटी साल भर में एक बार खाने को मिलती है. सरसों का साग और मक्की की रोटी आमतौर पर घर में भी बनाई जाती है, लेकिन लवी मेले में मिलने वाली रोटी और साग कहीं ज्यादा स्वादिष्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details