हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IAS अधिकारियों की कमी होगी दूर, 16 जून को HAS के 7 अफसरों की होगी इंडक्शन - 11 एचएएस अधिकारी आईएएस बने

16 जून को प्रदेश के 7 एचएएस अधिकारियों(HAS OFFICER) की आईएएस में इंडक्शन होने वाली है. संघ लोकसेवा आयोग दिल्ली में इस संबंध में बैठक होगी. जिसमें मुख्य सचिव व अतिरिक्त कार्मिक बैठक में शामिल होंगे. कुछ महीने पहले भी हिमाचल के 11 एचएएस अधिकारी आईएएस बने हैं.

फोटो
फोटो

By

Published : Jun 11, 2021, 9:40 AM IST

Updated : Jun 11, 2021, 10:16 AM IST

शिमला: आईएएस(IAS) की कमी से जूझ रहे हिमाचल को कुछ राहत मिलने वाली है. 16 जून को प्रदेश के 7 एचएएस अधिकारियों(HAS OFFICER) की आईएएस कैडर में इंडक्शन होने वाली है. इसके लिए हिमाचल के मुख्य सचिव अनिल खाची 15 जून को दिल्ली रवाना होंगे. जहां बैठक में इंडक्शन में अंतिम मुहर लगेगी.

दिल्ली में होगी बैठक

संघ लोकसेवा आयोग दिल्ली में इस संबंध में बैठक होगी. जिसमें मुख्य सचिव व अतिरिक्त कार्मिक बैठ लेंगे. कुछ महीने पहले भी हिमाचल के 11 एचएएस अधिकारी आईएएस बने हैं.

अधिसूचना के अनुसार सेलेक्ट लिस्ट 2019 में मनमोहन शर्मा, राकेश शर्मा तृतीय, रोहित जम्वाल, डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा, दुनी चंद राणा, अनुपम कश्यप, यशपाल शर्मा, रुपाली ठाकुर, राक कुमार गौतम, पंकज राय और प्रदीप कुमार ठाकुर शामिल हैं. सभी को एक जनवरी से 31 दिसंबर 2019 के बीच हुई रिक्तियों पर आईएएस कैडर में जगह दी गई है.

ये भी पढ़ें: आज होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, जनता को मिल सकती हैं ये रियायतें

Last Updated : Jun 11, 2021, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details