हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी के कर्मचारियों का रुका वेतन, निदेशक के खिलाफ की नारेबाजी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में शुक्रवार को कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं और संस्थान की कार्यप्रणाली सही तरीके से नहीं चलाई जाती है तब तक वह परिसर में अपना प्रदर्शन जारी रखेगें.

indian institute of advance study
indian institute of advance study

By

Published : Jul 31, 2020, 10:35 PM IST

शिमलाः वेतन भुगतान में हुई देरी और अपनी अन्य मांगों को लेकर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में शुक्रवार को कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान संस्थान के निदेशक के खिलाफ की गई. देर शाम यह प्रदर्शन कर्मचारियों ने के समर्थन में किया.

कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी वेतन का भुगतान समय पर नहीं हो पाया है, जिसके पीछे की वजह संस्थान के निदेशक की कार्यप्रणाली और उनकी मनमानी है. हर महीने जहां कर्मचारियों को अंतिम तारीख को वेतन जारी कर दिया जाता था. वहीं, इस बार यह वेतन उन्हें मंगलवार को जारी हो पाएगा. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने प्रमोशनल पोस्ट पर की जा रही सीधी भर्ती का भी विरोध जताया.

परिसर में देर शाम को हुए इस विरोध को देखते हुए निदेशक ने कर्मचारियों को यह आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. जल्दी उनका वेतन भी उन्हें जारी कर दिया जाएगा. एडवांस स्टडी कर्मचारी संघ के प्रधान ओम प्रसाद और महासचिव सुरेंद्र रमोला सहित अन्य पदाधिकारी और संस्थान के सभी कर्मचारी इस धरना प्रदर्शन में शामिल रहे और लंबे समय तक यह प्रदर्शन परिसर में चला.

कर्मचारियों का आरोप है कि संस्थान में भर्तियों को लेकर भी नियमों को दरकिनार किया जा रहा है. वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं और संस्थान की कार्यप्रणाली सही तरीके से नहीं चलाई जाती है तब तक वह परिसर में अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना के साथ अब स्क्रब टायफस की दस्तक, IGMC में सामने आए 6 मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details