हिमाचल में आज बारिश का अलर्ट, 24 सिंतबर तक होगी बरसात - हिमाचल प्रदेश में आज बारिश का अलर्ट
देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश (India Weather Forecast ) जारी है. बीते दिनों कई राज्यों में जमकर बारिश हुई, जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, प्रदेश में अगामी तीन दिनों के दौरान भी कई स्थानों पर भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 24 सितंबर तक गर्जन के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी (Heavy rain alert in Himachal ) किया है.
INDIA WEATHER FORECAST
By
Published : Sep 22, 2022, 7:00 AM IST
शिमला:देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई (Monsoon in india) है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश अभी भी जारी है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार (India Weather Forecast) हैं. हालांकि इस बार मानसून पिछले साल के मुकाबले देरी से आया था. ऐसे में इस बार मानसून देरी से ही जाएगा.
अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1 या 2 स्थानों पर भारी बारिश होगी. गंगीय पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और तेलंगाना, विदर्भ, हरियाणा और उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होना संभव है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश में बारिश (Rain in Himachal Pradesh) और बर्फबारी का दौर जारी है. बुधवार को रोहतांग में जहां बर्फबारी (Snowfall in Lahaul Spiti) हुई, वहीं शिमला सहित निचले हिस्सों में जमकर बारिश हुई. प्रदेश में अगामी तीन दिनों के दौरान भी कई स्थानों पर भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 24 सितंबर तक गर्जन के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी (Heavy rain alert in Himachal ) किया गया है, जबकि प्रदेश में 27 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा.
जिला
अधिकतम तापमान
न्यूनतम तापमान
शिमला
23°C
15°C
सोलन
29°C
18°C
हमीरपुर
31°C
21°C
मंडी
32°C
19°C
बिलासपुर
32°C
22°C
ऊना
36°C
24°C
कांगड़ा
31°C
22°C
सिरमौर
28°C
21°C
कुल्लू
30°C
19°C
चंबा
32°C
21°C
किन्नौर
23°C
10°C
लाहौल-स्पीति
22°C
9°C
अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of himachal) की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.