शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) में दाखिला पाने के लिए इस सत्र से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु की गई है. प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होने से और साइट ना चलने से छात्र प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. यही वजह है कि एचपीयू प्रशासन की ओर से प्रवेश की तारीख को आगे बढ़ाया गया है.
इक्डोल के निदेशक कुलवंत सिंह पठानिया ने कहा कि बरसात और बाधित इंटरनेट सेवाओं, कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते इक्डोल प्रवेश की तारीख को आगे बढ़ाया जा रहा है. अब इस सत्र में दाखिले के लिए 7 अगस्त आवेदन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेः इस दिन होगा डीएलएल सीईटी टेस्ट, 90 परीक्षा केंद्रों में होगा एग्जाम
छात्रों को प्रवेश के लिए प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया है, जिसे छात्रों को ऑनलाइन ही भरना है. एचपीयू इक्डोल में यूजी के साथ ही पीजी और एजुकेशन विषयों के साथ ही डिप्लोमा कोर्सेज के लिए सत्र 2019-20 के लिए प्रवेश प्रक्रिया करवाई जा रही है. इक्डोल में छात्रों को प्रवेश तय सीटों पर ही मिलेगा. कोर्सेज के लिए सीटें तय रखी गई हैं. एडमिशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन और प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.