किन्नौर: किन्नौर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे पर्यटक इन दिनों स्नो लेपर्ड और आईबेक्स (Snow leopard and ibex in kinnaur) की तस्वीरें लेने व उनके दीदार के लिए रोजाना पहाड़ों की ओर देखकर उनका इंतजार करते हैं, लेकिन यह दोनों जंगली जानवर बहुत कम ही पर्यटकों व स्थानीय लोगों को दिखते हैं. रविवार को जिले के रोपा घाटी की पहाड़ियों (Ropa Valley of Kinnaur) पर आईबेक्स यानी पहाड़ी जंगली बकरों का बहुत बड़ा झुंड देखने को मिला. जिसे स्थानीय लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
किन्नौर जिले के ऊंची पहाड़ियों पर रहने वाले आईबेक्स यानि पहाड़ी (Rare ibex seen on the hills) जंगली बकरों का वजन 80 किलो से एक क्विंटल तक हो सकता है और इनके सूंघने की शक्ति इतनी तेज होती है कि वह लोगों की आहट व आवाजाही को कई किलोमीटर दूर से आभास कर सकते हैं. यह आईबेक्स इस वर्ष रोपा घाटी के पहाड़ियों के निचले हिस्सों तक आए हुए हैं, क्योंकि आईबेक्स पीने के पानी की तलाश व स्वयं को दूसरे जानवरों से बचाव करते हुए सफर करते हैं और रोपा क्षेत्र में लोग आईबेक्स को पवित्र जानवर मानते हैं.