शिमलाः प्रदेश में दो महीने से भी अधिक समय के बाद बस सेवा को फिर शुरू किया गया है. सोमवार को एचआरटीसी ने करीब 2,222 रूटों पर बस सेवा शुरू की है. सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक एचआरटीसी की बसें प्रदेश की सड़कों पर दौड़ेंगी.
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि चालक परिचालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें फेस मास्क, फेस मास्क शिल्ड, सेनिटाइजर और दस्तानें आदि उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि बस अड्डों एवं गंतव्य स्थलों पर जाने से पहले बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है.
परिवहन मंत्री ने कहा कि पुलिस ने यात्रियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए दे रही है और स्वास्थ्य विभाग की टीमें यात्रियों का स्वास्थ्य निरीक्षण कर रही हैं. परिवहन मंत्री ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने सोमवार शाम 4 बजे तक लगभग 1,500 बसों को विभिन्न रूटों पर चला चुका है. अन्य रूटों पर बसों को भेजने की प्रक्रिया जारी है.