शिमलाः हिमाचल में अब सौ फीसदी यात्रियों के साथ बसें सड़कों पर चलेंगी. इसे लेकर सरकार से मंजूरी मिलने के बाद परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पहले कोरोना वायरस के खतरे को लेकर 60 प्रतिशत यात्री ही बिठाने के निर्देश जारी थे. इस नियम में अब ढील दी गई है.
इस बारे हिमाचल परिवहन विभाग के प्रवक्ता बताया कि सरकार ने परिवहन की बसों में 60 प्रतिशत यात्रियों के नियम में ढील देने का फैसला लिया है, लेकिन बसों में शारीरिक दूरी रखनी जरूरी होगा और कोई भी यात्री बस में खड़े होकर सफर नहीं कर सकेगा. उन्होंने बताया कि इस नियम के अलावा पहले से जारी अधिसूचना के बाकी सभी नियम लागू रहेंगे.
परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि सभी बसों में सौ फीसद यात्रियों को बिठाने की इजाजत दे दी गई है. यात्री बसों में खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेंगे. गोविंद ठाकुर ने कहा कि निजी बस ऑपरेटर भी बसें चलाने को तैयार हैं, लेकिन अभी बसों में लोग ज्यादा नहीं आ-जा रहे हैं.