किन्नौर: किन्नौर जिले के जंगी (Jangi Village of Kinnaur) में सोमवार को सवारियों से भरी एक एचआरटीसी बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची. दरअसल, हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस सवारियों को रिकांगपिओ से जंगी छोड़ने गई थी. इस दौरान जब बस जंगी में सवारियों को छोड़ने के बाद वापस रिकांगपिओ लौट रही थी, तभी अचानक जंगी बस स्टैंड के पास बस को मोड़ते वक्त बस का टायर सिंचाई कूहल में जाकर फंस गया. वहीं, बस का अगला टायर बर्फ में जा धंसा, जिसे देख चालक परिचालक भी परेशान हो गए.
वहीं, अगर बस का टायर सिंचाई कूहल में न फंसता, तो बस खाई में भी गिर सकती (HRTC Bus accident in Jangi) थी. हालांकि इस दौरान किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन प्रशासन के द्वारा बनाए गए छोटे से बस स्टैंड पर परिवहन निगम की बस को रोजाना मोड़ने में समस्याएं आती रहती हैं और सोमवार को इसी दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. जिले के जंगी बस स्टैंड पर अभी भी बर्फ पिघल नहीं पाई है, जिसके चलते बस चालकों को बस मोड़ने में परेशानी परेशानी पेश आती है.