हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC bus accident: रोहड़ू से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी बस खाई में गिरी, यात्री सुरक्षित - हिमाचल की बड़ी खबर

रोहड़ू से रिकांगपिओ जाने वाली एचआरटीसी की बस (HRTC bus accident) समरकोट के नजदीक सेरीनाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं कुछ लोगों को हल्की चोट आई है. जिन्हें (HRTC bus accident in Samarkot) पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल रोहड़ू पहुंचाया गया है.

HRTC bus accident
HRTC bus accident

By

Published : Dec 13, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 2:10 PM IST

रामपुर: रोहड़ू से रिकांगपिओ जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन विभाग की बस (HRTC bus accident) सोमवार सुबह समरकोट के नजदीक सेरी नाला के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं. कुछ लोग हादसे में जख्मी हुए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से रोहड़ू अस्पताल पहुंचा दिया गया है. हादसा सोमवार सुबह पेश आया जब रिकांगपिओ डिपो की सरकारी बस रोहड़ू से वापस रिकांगपिओ जा रही थी.



बता दें कि एचआरटीसी की बस नंबर HP-38C, 9918 सोमवार की सुबह रोहड़ू से रिकांगपिओ जा रही थी. समरकोट के नजदीक सेरीनाला के पास बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं, कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9:45 के करीब रिकांगपिओ डिपो की बस जिसका समय रोहड़ू से सुबह 8:45 बजे चलने का है अपने रूट पर जा रही थी. इसी बीच ब्लून कैंची से लगभग 1 किलोमीटर पीछे सेरी नाला के पास जब बस पहुंची तो सामने से एक छोटी गाड़ी को पास देते हुए ही चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से नीचे लुढ़क गई.

गनीमत रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. एसपी डॉ. मोनिका ने (SP Dr Monika on HRTC accident) मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढे़ं: ईटीवी इंपैक्ट: करसोग शिमला सड़क मार्ग की सुधरेगी हालत, एसडीएम ने जारी किए ये आदेश

Last Updated : Dec 13, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details