शिमलाःहिमाचल में 17 अगस्त से यूजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रहीं हैं. वहीं, जो छात्र किसी कारण से परीक्षाएं नहीं दे पाएंगे, उनके लिए एचपीयू अलग से परीक्षाएं करवाएगा. कोविड-19 की वजह से बाहरी क्षेत्रों, रेड जोन में फंसे या अस्वस्थ स्टूडेंट्स के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट्स और स्टाफ सदस्य की सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया है. एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने यूजी की परीक्षाओं को करवाने को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं.
कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए परीक्षाएं छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित रखते हुए करवाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि एसओपी के तहत हर सेंटर पर थर्मल स्कैनिंग का प्रावधान रहेगा. परीक्षा केंद्र में जाने से पहले छात्र की स्कैनिंग की जाएगी. इसमें अगर कोई अस्वस्थ है तो उसका पता लगाया जा सकेगा.