शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इसी के चलते हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को भी बंद किया गया है. कर्फ्यू की वजह से विश्वविद्यालय में चल रही शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया अधर में लटक गई है. साथ ही गैर शिक्षकों के पदों को भर जाने की तैयारियां भी रुक गई है.
कोरोना कर्फ्यू के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम के आदेश दिए हैं. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी विश्वविद्यालय नहीं आ रहे. इस वजह से विश्वविद्यालय में चल रही भर्ती प्रक्रिया लटक गई है. ऐसे में अब विश्वविद्यालय खुलने के बाद ही यह प्रक्रिया शुरू हो सकेगी.
200 से अधिक पदों पर भर्ती बाकी
विश्वविद्यालय में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अब तक 120 से ज्यादा शिक्षकों को भर्ती की जा चुकी है. इसके अलावा 200 से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती किया जाना फिलहाल बाकी है. गैर शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया अभी लटकी हुई है, जिसका इंतजार प्रदेश के हजारों आवेदनकर्ता कर रहे हैं. विवि प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही थी, लेकिन कोरोना कर्फ्यू से यह भर्ती प्रक्रिया अब धीमी पड़ गई है. यदि आने वाले समय में कोरोना के मामले बढ़ते हैं और कर्फ्यू की सीमा को बढ़ाया जाता है, तो इस भर्ती प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है.
बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं आवेदनकर्ता
प्रदेश में पढ़े-लिखे बेरोजगारों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में बहुत से बेरोजगार युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है. कोरोना की वजह से बेरोजगारों की संख्या में और अधिक इजाफा भी हुआ है. ऐसे में इस भर्ती प्रक्रिया से प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं को भी उम्मीदें हैं, लेकिन फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर के बीच इन बेरोजगार युवाओं को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:चंबा: मांझली पंचायत को किया गया सील, ये है वजह