शिमला:केंद्र सरकार द्वारा 1फरवरी को अपना बजट पेश किया गया है. इस बजट में इस बार हिमाचल के लिए अलग से कुछ नहीं मिला है. प्रदेश को सेब आयात शुल्क बढ़ाने के साथ रेलवे विस्तार की उम्मीद थी लेकिन (HP Congress reaction on Budget) बजट में ऐसी कोई भी घोषणा नहीं हुई. ऐसे में हिमाचल कांग्रेस ने बजट को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने की केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट को निराशाजनक करार दिया है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान (HP Congress spokesperson Naresh Chauhan) ने कहा कि इस बजट में न तो महंगाई कम करने को लेकर और न ही हिमाचल के लिए कोई आर्थिक पैकेज देने और रेल विस्तार के लिए बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के चलते पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है. लोगों को उम्मीद थी कि इस बजट में पर्यटक कारोबार को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार घोषणा करेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.