शिमला: प्रदेश विधानसभा परिसर में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए (HP Cabinet Decisions). कैबिनेट बैठक में जबरन धर्मांतरण पर एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान करने पर सहमति बनी (1 lakh fine for forced conversion in Himachal). इसके अलावा भवन निर्माण के लिए नक्शा भी केवल एक ही बार पास करवाना होगा. कैबिनेट बैठक में दोनों संशोधन विधेयकों के ड्राफ्ट को मंजूरी प्रदान की गई. ड्राफ्ट इस मानसून सत्र में ही सदन में पेश होंगे.
सरकार कर्ज लेने की सीमा भी बढ़ाने जा रही है. इसके लिए राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) विधेयक के ड्राफ्ट को भी स्वीकृति दी गई है. इस संशोधन विधेयक को भी इसी सत्र में पेश किया जाएगा. बैठक में टीसीपी संशोधन विधेयक 2022 की धारा-34 में संशोधन करने पर सहमति बनी (TCP Amendment Bill 2022 In himachal) है. पहले नक्शा पास करने के तीन साल के अंदर भवन निर्माण करना होता है. अगर इस अवधि में काम नहीं होता है तो लोगों को अवधि बढ़ाने के लिए टीसीपी में आवेदन करना होता है.