हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोटखाई में एक घर में लगी आग, लाखों का नुकसान...एक शख्स झुलसा - घर में लगी आग

हिमाचल में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही (fire incident in himachal) हैं. ताजा मामला तहसील कोटखाई की ग्राम पंचायत रामनगर के मिहनी गांव का है. आगजनी में करीबन 2 से 2.50 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. मामले की पुष्टि एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने की (sp shimla on fire incident) है.

fire incident in himachal
कोटखाई में भड़की आग

By

Published : Feb 18, 2022, 2:16 PM IST

शिमला: हिमाचल में सर्दियों का मौसम खत्म होने को है, लेकिन आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही (fire incident in himachal) है. प्रदेश में आए दिन आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे लाखों का नुकसान हो रहा (house caught fire in kotkhai) है. ताजा मामला तहसील कोटखाई की ग्राम पंचायत रामनगर के मिहनी गांव का है. यहां कौशल्य देवी के दो मंजिला मकान में आग लग गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मकान में कौशल्या के बेटे मोहन लाल व रमेश रहते थे. आग की चपेट में आने से रमेश का चेहरा झुलस (person got burnt in kotkhai) गया. बताया जा रहा है कि कौशल्या के दोनों बेटे मानसिक रूप से भी बीमार हैं.

आगजनी में करीबन 2 से 2.50 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर जल्द काबू पा लिया गया. मामले की पुष्टि एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने की (sp shimla on fire incident) है. उन्होंने बताया कि कोटखाई में एक घर में आग लगने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, नशे की खेप के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details