हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल सरकार को मिली शाह की वाह-वाह, मंच से सराहा जयराम सरकार का जनमंच कार्यक्रम - जयराम सरकार की तारीफ

भाजपा सरकार को अपने कार्यकाल के दो साल पूरा होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की खूब वाहवाही मिली. अमित शाह ने विशेष रूप से प्रदेश सरकार की जनमंच योजना का जिक्र किया और कहा कि 45 हजार शिकायतों में से 88 फीसदी का निपटारा होना अपने आप में इस कार्यक्रम की सफलता का परिचायक है.

home minister amit shah
अमित शाह, गृह मंत्री

By

Published : Dec 27, 2019, 6:03 PM IST

शिमला: जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को अपने कार्यकाल के दो साल पूरा होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की खूब वाहवाही मिली. सरकार के दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में शिमला के रिज मैदान पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए अमित शाह ने अपने संबोधन में न केवल जयराम सरकार की तारीफों के पुल बांधे, बल्कि हिमाचल की विशेषताओं का भी गुणगान किया.

अमित शाह ने विशेष रूप से प्रदेश सरकार की जनमंच योजना का जिक्र किया और कहा कि 45 हजार शिकायतों में से 88 फीसदी का निपटारा होना अपने आप में इस कार्यक्रम की सफलता का परिचायक है. अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व की भी खूब तारीफ की और कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार तथा प्रदेश में जयराम सरकार का संयोग मणिकांचन संयोग सरीखा है.

यही नहीं, उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सहयोग तथा आशीष और जयराम सरकार के प्रयासों से हिमाचल एक मॉडल स्टेट बनेगा. आधे घंटे के संबोधन में अमित शाह ने राष्ट्रीय मसलों पर कांग्रेस को जमकर निशाने पर भी लिया. अपने संबोधन में अमित शाह ने हिमाचल को वीरभूमि कहा. उन्होंने खासतौर पर हिमाचल के चार परमवीर चक्र विजेताओं का नाम लेकर जिक्र किया. शाह ने कहा कि भारत मां के लिए बलिदान देने वाले सपूतों की सूची देखें तो हिमाचल का नाम आगे है. उन्होंने हाथ जोड़कर वीर सपूतों की जननी हिमाचल की माताओं को प्रणाम कर रैली में आई महिला शक्ति का दुलार पाने का प्रयास किया. उन्होंने मेजर सोमनाथ शर्मा, कैप्टन धनसिंह थापा, कैप्टन विक्रम बतरा और राइफलमैन संजय कुमार का नाम भी मंच से लिया.

उन्होंने कहा कि ये भाजपा की सोच है कि काम का हिसाब लेकर पार्टी हर साल जनता के समक्ष जाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा काम करने के लिए सत्ता में आती है न कि उसका उपभोग करने के लिए. उन्होंने गृहिणी सुविधा योजना को सराहा और कहा कि संपूर्ण हिमाचल के घरों में गैस चूल्हा पहुंचा है. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की उज्जवला योजना को भी याद किया और कहा कि कैसे धुएं के कारण माताओं-बहनों को तकलीफ होती थी, जो अब दूर हुई है. अमित शाह ने बताया कि कैसे पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल के विकास के लिए सोचते हैं. उन्होंने बिलासपुर में एम्स की सौगात और एनडीआरएफ बटालियन का जिक्र भी किया.

अमित शाह ने बताया कि कैसे जेपी नड्डा ने आयुष्मान योजना का खाका तैयार किया. उन्होंने हिमाचल सरकार की हिमकेयर योजना को जयराम सरकार की शानदार सोच बताया. अमित शाह ने रोहतांग टनल जिसका नामकरण पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हुआ है, उसका भी वर्णन किया. उन्होंने हिमाचल सरकार की अन्य योजनाओं पर भी बात की और सीएम जयराम ठाकुर की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का हिमाचल से खास लगाव रहा है, जिसका प्रमाण है कि केंद्र की योजनाओं में हिमाचल को नब्बे फीसदी राशि मिलती है.

अमित शाह, गृह मंत्री

शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को 69 नेशनल हाईवे का तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने 58 एनएच की डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी सबमिट कर दी है. शाह ने हिमाचल के मतदाताओं का आभार जताया कि यहां की चारों सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में डाली गईं. शाह ने केंद्र की तरफ से हिमाचल को मिले तोहफों के लिए नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि हिमाचल प्रेम के कारण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पीजीआई सैटेलाइट सेंटर आदि मिले हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार कार्य करने में विश्वास रखती है.

ये भी पढ़ें: रिज मैदान से अमित शाह का खुला चैलेंज, राहुल गांधी साबित करें CAA से कैसे छिन सकती है नागरिकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details