शिमला:हिमफेड जल्द ही काला अम्ब व गड़ामोड़ा (बिलासपुर) में पेट्रोल पम्प खोलेगा. जिससे न केवल (Himfed BOD Decisions)हिमफेड अतिरिक्त संसाधन जुटाने में कामयाब रहेगा. हिमफेड के चेयरमैन गणेश दत्त ने कहा कि आने वाले दिनों में हिमफेड के गोदामों में (cement in himfed godowns) अम्बूजा व अल्ट्राटेक सीमेंट को भी बेचा जाएगा. जिससे दूर दराज के क्षेत्रों में लोगों को सीमेंट खरीदने की सुविधा रहेगी.
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा प्रकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है इसी के अंतर्गत आने वाले दिनों में हिमफेड के गोदामों में जैव उर्वरक भी उपलब्ध करवाया जाएगा. ताकि स्थानीय लोगों को रासायनिक उर्वरकों पर उनकी निर्भरता कम हो. इसके अलावा निदेशक मण्डल ने हाल में ही राज्य सरकार द्वारा दैनिक भोगियों को बड़े हुए वेतनमान की अधिसूचना का लाभ हिमफेड के कर्मचारियों को भी दिया जाएगा.