हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खनेरी अस्पताल पहुंचे हिमकोफेड के चेयरमैन कौल सिंह नेगी, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन - Khaneri Hospital Rampur

खनेरी अस्पताल का दौरा करने पहुंचे हिमकोफेड के चेयरमैन कौल सिंह ने कहा कि अस्पताल में जो भी समस्याएं (HIMCOFED Chairman Kaul Singh Negi) पेश आ रही हैं उनके समाधान के लिए सरकार से बात की जाएगी और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

HIMCOFED Chairman Kaul Singh Negi
कौल सिंह ने खनेरी अस्पताल का किया दौरा

By

Published : Feb 28, 2022, 5:57 PM IST

रामपुर: सोमवार को हिमकोफेड के चेयरमैन कौल सिंह नेगी ने (HIMCOFED Chairman Kaul Singh Negi) खनेरी अस्पताल का दौरा किया. यहां पहुंचने पर अस्पताल के एमएस डॉ. प्रकाश डरोच ने उनका स्वागत किया. साथ ही यहां अस्पताल में पेश आ रही विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा. डॉ. डरोच ने बताया कि अस्पताल परिसर की सड़क काफी समय से खस्ताहालत में है. आलम ये है कि इस सड़क में जगह-जगह पर गढ्ढे पड़े हुए हैं. जिससे मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, कौल सिंह नेगी ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और सरकार के समक्ष (Khaneri Hospital Rampur) उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस सड़क को बेहतर करने के लिए 18 लाख की लागत तय की गई है, इस राशि को जल्द स्वास्थ विभाग को जारी करने के निर्देश जारी किए जाएंगे. कौल सिंह ने कहा कि अस्पताल में काफी समय से व्हीलचेयर और बेंच की कमी भी चल रही थी, जिसे एसजेवीएन के तहत दिलाने की बात कही गई थी.

खनेरी अस्पताल पहुंचे हिमकोफेड के चेयरमैन कौल सिंह नेगी

सोमवार को ये व्हीलचेयर और बेंच यहां पर पहुंच गए. जिसे अस्पताल प्रबंधन को (Khaneri Hospital Rampur) सुपूर्द किया गया. कौल सिंह ने कहा कि अस्पताल में कुल 32 डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं जो मौजूदा समय में पूरे भरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में हर दिन करीब 1 हजार मरीज ईलाज करवाने पहुंचते है. ऐसे में जिन डॉक्टरों पर अतिरिक्त कार्य का बोझ है उनके पदों को यहां पर बढ़ाने की बात सरकार के समक्ष की जाएगी.

उन्होंने कहा जल्द ही खनेरी अस्पताल में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा. इस सेंटर का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. कौल सिंह ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन इस बात को सुनिश्चित करे कि अस्पताल में आने वाले मरीज को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. उन्होंने सीटी स्कैन मशीन को जल्द ठीक करने के निर्देश भी दिए. इस मौके पर हिमफेड के निदेशक नरेश चौहान, कपिल जगटू, मंगल दास मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : ददाहू बस स्टैंड पर बस की चपेट में आया बुजुर्ग, बाल-बाल बची जान, टांग फ्रैक्चर

ये भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध: बेबस मां की सरकार से पुकार, मेरी कीर्ति को खारकीव से वापस ले आओ सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details