हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में हिमालयन बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव का आयोजन, बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार पर मंथन - हिमालयन बुद्धिस्ट कल्चरल एसोसिएशन

शिमला में दो दिवसीय हिमालयन बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. कॉन्क्लेव में इंडियन हिमालय फॉर बुद्धिस्ट नालंदा, इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्फेडरेशन, हिमालयन बुद्धिस्ट कल्चरल एसोसिएशन और किन्नौर-लाहौल स्पीति बौद्ध सेवा संघ शामिल हैं.

हिमालयन बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव
हिमालयन बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव

By

Published : Feb 27, 2021, 3:44 PM IST

शिमला: बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार को लेकर शिमला में बुद्धिस्ट मंथन में जुट गए हैं. शिमला के हॉलिडे होम में दो दिवसीय हिमालयन बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. इस कॉन्क्लेव में 30 विद्वानों के साथ 100 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. विभिन्न बुद्धिस्ट संस्थाओं ने संयुक्त रूप से इस कॉन्क्लेव में शामिल हुए हैं.

कॉन्क्लेव में इंडियन हिमालय फॉर बुद्धिस्ट नालंदा, इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्फेडरेशन, हिमालयन बुद्धिस्ट कल्चरल एसोसिएशन और किन्नौर-लाहौल स्पीति बौद्ध सेवा संघ शामिल हैं.

वीडियो

बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार एवं चुनौतिओं पर चर्चा

इस अवसर पर इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल लामा डॉ. धम्मापिया ने कहा कि कॉन्क्लेव में सभी संस्थाएं हिमालयन क्षेत्रों में बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार एवं चुनौतिओं पर चर्चा कर रही है. उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बौद्ध धर्म को एक शिक्षा के रूप में मानव कल्याण के लिए प्रचारित करना है.

दलाई लामा सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत

साथ ही अपनी संस्कृति को किस तरह से प्रमोट करना है, इस पर चर्चा की जा रही है. इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर भी विद्वानों द्वारा बात रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का हिमाचल में होना बड़ी सौभाग्य की बात है और वे सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है.

ये भी पढ़ें:बीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य, नगर निगम चुनाव भी जीतेंगे: सुरेश कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details