हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कालका-शिमला रेल ट्रैक पर गूंजी कविताएं, 35 लेखकों ने दिया पर्यावरण जागरूकता का संदेश

हिमालय साहित्य मंच ने बाबा भलकु की स्मृति में आज कालका-शिमला रेल और पर्यावरण यात्रा का आयोजन किया. इसमें 35 लेखक सदस्य सुबह शिमला रेलवे स्टेशन रेलगाड़ी में निकले. लेखक और हिमालय साहित्य मंच के अध्यक्ष एसआर हरनोट ने कि यह अनूठी यात्रा साहित्य और पर्यावरण जागरूकता की दृष्टि से दुर्लभ प्रतिभा के धनी मजदूर बाबा भलकु की स्मृति में वर्ष 2018 में शुरू की गई थी.

Himalaya Sahitya Manch
फोटो.

By

Published : Aug 29, 2021, 6:03 PM IST

शिमला:हिमालय साहित्य मंच ने बाबा भलकु की स्मृति में आज कालका-शिमला रेल और पर्यावरण यात्रा का आयोजन किया. इसमें 35 लेखक सदस्य सुबह शिमला रेलवे स्टेशन रेलगाड़ी में निकले. दोपहर बाद कंडाघाट स्टेशन पर ही एक साहित्यिक गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा.

हिमालय मंच के लेखकों सहित स्थानीय और दूरदराज से भाग लेने आये लेखक, कलाकार और छात्र भी भाग लें रहे हैं. यह यात्रा शिमला, समरहिल, कैथलीघाट, कनोह और कंडाघाट रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के सहयोग से की जा रही है. शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक प्रिंस सेठी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

वीडियो.

लेखक और हिमालय साहित्य मंच के अध्यक्ष एसआर हरनोट ने कि यह अनूठी यात्रा साहित्य और पर्यावरण जागरूकता की दृष्टि से दुर्लभ प्रतिभा के धनी मजदूर बाबा भलकु की स्मृति में वर्ष 2018 में शुरू की गई थी. इस यात्रा में लेखक पहले चलती रेलगाड़ी में शिमला से बड़ोग तक साहित्य गोष्ठी करते हैं और फिर चायल स्थित बाबा भलकु के पुस्तैनी घर झाझा जाकर उनके परिवार से मिलकर वहां साहित्यिक गोष्ठी करते हैं.

वर्ष 2018 और 2019 में इन यात्राओं और गोष्ठियों के सफल आयोजनों के बाद कोरोना के कारण गत वर्ष यात्रा नहीं हो पायी थी इसलिए इसी वजह से कोरोना से बचाव के नियमों की अनुपालना करते हुए इस बार यात्रा और गोष्ठी का स्वरुप छोटा रखा गया है.

ये भी पढे़ं-VIDEO: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का रस्सी-कूद देखकर सब हुए हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details