हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Rakesh Babli passes away: नहीं रहे हिमाचल कामगार बोर्ड के अध्यक्ष राकेश बबली, हार्ट अटैक से निधन

हिमाचल कामगार बोर्ड के चेयरमैन राकेश बबली (Rakesh Babli passes away) का शनिवार शाम के समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वहीं, अब रविवार को राकेश बबली का जिला हमीरपुर में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. स्व. राकेश बबली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े हुए थे और उन्होंने अपना राजनीतिक करियर भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू किया था.

Rakesh Babli passes away
कामगार बोर्ड के अध्यक्ष राकेश बबली

By

Published : Jul 2, 2022, 9:17 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 10:20 PM IST

कुल्लू/किन्नौर:हिमाचल कामगार बोर्ड के चेयरमैन राकेश बबली का शनिवार शाम के समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वहीं, अब रविवार को राकेश बबली का जिला हमीरपुर में उनके पैतक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. मिली जानकारी के (Rakesh Babli passes away in Kullu) अनुसार हिमाचल कामगार बोर्ड के चेयरमैन राकेश बबली बोर्ड की बैठक के लिए जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में उपस्थित थे.

बैठक के बाद वह आनी से वाया रामपुर होते हुए किन्नौर का रुख कर रहे थे. इसी दौरान (Rakesh Babli passes away) बीच रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. हालांकि उन्हें रामपुर अस्पताल की ओर भी भेजा गया था लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी. वही राकेश बबली की आकस्मिक निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कैबिनेट मंत्रियों ने भी शोक व्यक्त किया है.

स्व. राकेश बबली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े हुए थे और उन्होंने अपना राजनीतिक करियर भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू किया था. हिमाचल प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा में भी राकेश बबली प्रदेश अध्यक्ष के पद पर तैनात थे और किसानों की समस्याओं को भी वे प्रमुखता से प्रदेश सरकार के बीच उठाते रहे हैं. ऐसे में उनके हुए आकस्मिक निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित विभिन्न वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

ये भी पढे़ं-बिल गेट्स ने शेयर किया अपना 48 साल पुराना Resume, नौकरी तलाश रहे लोगों को दिया खास संदेश

Last Updated : Jul 2, 2022, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details