शिमला:हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 13 अगस्त 2022 तक निम्न एवं उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान लोगों को नदी और नालों के पास न जाने की सलाह दी गई है. कई जगहों पर भूस्खलन को लेकर भी सावधान किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी मौसम अलर्ट में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना की बात कही गई. मौसम विभाग ने 13 अगस्त तक बारिश की संभावना को लेकर लोगों को नदियों और नालों की तरफ जाने से मना किया गया है. पहाड़ों के समीप जाने से भी बचने को कहा गया है. जारी अलर्ट में लोगों से अनुरोध किया गया कि भूस्खलन संभावित क्षेत्र एवं नदी नालों के समीप न जाएं व पशुओं को भी न जानें दें. ऐसा करने पर यह जानलेवा हो सकता है.