हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal weather update सावधान रहें लोग, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, लोगों से ये अपील - landslides update himachal

heavy rain alert in himachal, हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 28 और 29 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की आशंका है साथ ही नदी नालों ल उफान पर होने के साथ ही लैंडस्लाइड होने की भी आशंका है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.

Himachal weather update
हिमाचल का मौसम

By

Published : Aug 27, 2022, 9:00 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई. साथ ही लैंडस्लाइड और नदियों के उफान पर रहने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग ने शिमला, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, सोलन और हमीरपुर के कई भागों में बारिश की संभावना (heavy rain alert in himachal) जताई है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में 2 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. प्रदेश में 28 और 29 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतर हिस्सों (landslides update himachal) में बारिश होने की आशंका है साथ ही नदी नालों ल उफान पर होने के साथ ही लैंडस्लाइड होने की भी आशंका है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.

इस मानसून सीजन में अब तक 270 लोगों की गई जान:इस बार (landslide in himachal) मानसून में विभिन्न आपदाओं में अभी तक 270 लोगों की मौत हुई है. इनमें से सड़क हादसों में 149, फ्लैश फ्लड में पांच, भूस्खलन में 19, बादल फटने से तीन, डूबने से 30, पेड़ व पहाड़ से गिरने पर 35 व अन्य कारणों से 49 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 272 पशुओं की भी मौत हुई. करीब 900 घरों को नुकसान पहुंचा है और 689 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. इस बार अब तक 1721.35 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details