शिमला: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. बर्फबारी के बाद पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में आ (Himachal Weather Forecast) गया है. कई जिलों में तापमान माइनस में पहुंच गया है. अभी भी कई सड़कें बंद पड़ी हैं. जबकि कई गांव में बिजली गुल है.
बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में ट्रांसफार्मर (Transformers affected in Himachal) ठप पड़े हैं. जिससे लोगों को अंधेरे में रातें गुजारनी पड़ रही है. बुधवार शाम तक प्रदेश में 417 सड़कें (road closed in hp) और 253 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे. बर्फबारी के चलते कई पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं.
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में सबसे ज्यादा 152 सड़कें बंद हैं. शिमला में 115 और चंबा जिले में 53 सड़कें ठप हैं . बुधवार को रोहतांग समेत प्रदेश के उच्च पर्वतीय भागों में बर्फबारी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में 27 से 30 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है.