शिमलाः हिमाचल में चार से आठ अगस्त तक अधिकतर क्षेत्रों में गर्ज के साथ बारिश के आसार हैं. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में रक्षाबंधन पर मौसम साफ रहेगा. हालांकि चार अगस्त को प्रदेश के आठ जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल में सात अगस्त तक बारिश का क्रम जारी रहेगा.
वहीं, राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में रविवार दिन भर मौसम साफ रहा. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में आठ अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.