हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम, विभाग ने 8 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट - shimla weather news update

राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में रविवार दिन भर मौसम साफ रहा. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में आठ अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.

himachal weather department
himachal weather department

By

Published : Aug 2, 2020, 10:38 PM IST

शिमलाः हिमाचल में चार से आठ अगस्त तक अधिकतर क्षेत्रों में गर्ज के साथ बारिश के आसार हैं. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में रक्षाबंधन पर मौसम साफ रहेगा. हालांकि चार अगस्त को प्रदेश के आठ जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल में सात अगस्त तक बारिश का क्रम जारी रहेगा.

वहीं, राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में रविवार दिन भर मौसम साफ रहा. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में आठ अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में रविवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग में 12.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, भुंतर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें-सुंदरनगर में स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों का हो रहा उल्लंघन, पूर्व विधायक ने की कार्रवाई की मांग

ये भी पढ़ें-पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़-पौधों का होना जरूरीः सुरेश भारद्वाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details