हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनलॉक-1: हिमाचल में आज से इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ - हिमाचल लॉकडाउन

प्रदेश में जयराम सरकार ने होटलों को खोलने की अनुमति भी दे दी है. ढाबों और रेस्टोरेंट में 60 फीसदी लोग बैठ सकेंगे. इससे पहले लोगों को ढाबों और रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अनलॉक वन में यह अनुमति दे दी गई है. अब दूसरे राज्यों से अधिकारी या व्यापारिक कार्यों के लिए हिमाचल आने वाले लोग होटलों में ठहर सकेंगे.

CM Jairam Thakur, सीएम जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Jun 1, 2020, 6:51 AM IST

Updated : Jun 1, 2020, 9:38 AM IST

शिमला: आज से प्रदेश वासियों को लॉकडाउन में बड़ी छूट मिल रही है. हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने अनलॉक वन का प्रारूप जारी कर दिया है. अब सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी. अब प्रदेश में मंदिरों को खोलने की अनुमति भी मिल गई है. लोग पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए कला एवं संस्कृति विभाग एसओपी जारी करेगा.

हिमाचल प्रदेश में करीब 72 दिन बाद आज से सशर्त बस सेवा शुरू हो रही है. बसों के संचालन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सरकार की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. कोरोना वायरस के बीच हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन-5 में सशर्त बसें चलाने को सरकार ने हरी झंडी दे दी है. राज्य के भीतर सभी स्टेज कैरिज बसें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक चलेंगी. इसके लिए कुछ शर्तें भी लगाई गई है.

प्रदेश में वाहन चलाने के लिए अब पास जरूरी नहीं

प्रदेश के भीतर सभी सरकारी, निजी वाहन, टैक्सी, ऑटो के लिए अब पास की जरूरत नहीं है. जिला में बिना ई-पास के लोग आवाजाही कर सकेंगे. हालांकि, अंतरराज्यीय यात्रा के लिए पास जरूरी है. एसी बसों को छोड़कर सभी स्टेज कैरिज बसें अपने निर्धारित रूटों पर चलेंगी. सामाजिक दूरी और भीड़ से बचने के लिए बसों में 60 फीसदी ऑक्यूपेंसी सुनिश्चित करनी होगी. सभी यात्रियों को बस में चढ़ने से लेकर उतरने तक मास्क पहनना होगा.

होटलों को खोलने की मिली अनुमति

प्रदेश में जयराम सरकार ने होटलों को खोलने की अनुमति भी दे दी है. ढाबों और रेस्टोरेंट में 60 फीसदी लोग बैठ सकेंगे. इससे पहले लोगों को ढाबों और रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अनलॉक वन में यह अनुमति दे दी गई है. अब दूसरे राज्यों से अधिकारी या व्यापारिक कार्यों के लिए हिमाचल आने वाले लोग होटलों में ठहर सकेंगे.

प्रदेश में खुलेंगे मंदिरों के द्वार

अब प्रदेश में मंदिरों को खोलने की अनुमति भी मिल गई है. लोग पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए कला एवं संस्कृति विभाग एसओपी जारी करेगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में भारी प्रशासनिक फेरबदल, CM के सलाहकार व प्रधान निजी सचिव बने आरएन बत्ता

Last Updated : Jun 1, 2020, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details