शिमला: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट (Himachal Pradesh High Court) की जूविनाइल जस्टिस कमेटी के दखल के पश्चात भुंतर पुलिस थाना के समक्ष बच्चों को बेरहमी से पीटने वाले प्रशिक्षु शिक्षक के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 व भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बाबत जानकारी थाना प्रभारी, पुलिस थाना भुंतर ने प्रदेश हाईकोर्ट की जूविनाइल जस्टिस कमेटी को दी.
मामले के अनुसार राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी भुंतर में एक प्रशिक्षु अध्यापक (Shamshi School Kullu) ने सातवीं कक्षा के मासूम बच्चों को बेरहमी से पीट डाला. पुलिस के अनुसार कश्मीर सिंह राणा जो राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी में एसएमसी अध्यक्ष हैं ने अपना बयान दर्ज करवाया कि गत 10 जून को शाम के समय उसे सूचना मिली कि शमशी स्कूल में कक्षा सातवीं के छात्र- छात्राओं के साथ प्रशिक्षु शिक्षक द्वारा मारपीट की गई.