शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव की (Himachal assembly elections) तैयारियों का फीडबैक लेने शिमला पहुंचे कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने दो दिनों तक शिमला में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. चुनावी तैयारियों का फीडबैक लेकर मंगलवार को वह वापिस दिल्ली लौट (Rajeev Shukla returned to Delhi from Shimla) गए हैं. अब वह पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को इसकी पूरी रिपोर्ट सौंपेंगे. राजीव शुक्ला ने शिमला में कांग्रेस हाईकमान द्वारा गठित आठ विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठकें की हैं.
मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11 बजे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला व प्रतिभा सिंह की बैठक हुई. करीब एक घंटे तक यह बैठक चली. बैठक में संगठन के सभी मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रतिभा सिंह को कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. यह समय आपस में लड़ने का नहीं बल्कि एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी दिनों में संगठन के जो कार्यक्रम शुरू होने हैं उसमें सभी की भूमिका सुनिश्चित की जाए.
राजीव शुक्ला सुबह 10:30 बजे पार्टी मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे. सुबह ही उनसे मिलने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी पहुंचे. सभी ने अलग-अलग उनसे मुलाकात की. सुधीर शर्मा, सुखविंदर सिंह सुक्खू, हर्ष महाजन, राजेंद्र राणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनके साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने का संदेश दिया.