शिमलाःप्रदेश विधानसभा सत्र की तारीखों का ऐलान 5 फरवरी को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक के बाद हो सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में होने वाली इस बैठक में एक फरवरी से खुले स्कूलों में कोरोना की स्थिति पर भी समीक्षा हो सकती है. राज्य के बजट अभिभाषण को लेकर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है.
15 फरवरी के बाद वैक्सीनेशन लगना शुरू
इसके अलावा प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और वैक्सीनेशन की समीक्षा भी की जा सकती है. प्रदेश में 15 फरवरी के बाद से फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीनेशन लगना शुरू होगी. इससे पहले केवल हेल्थ वर्करों को ही वैक्सीनेशन लगाई जा रही है.