शिमला:हिमाचल सरकार ने महिलाओं को सरकारी बसों में किराए में पचास फीसदी की छूट दी (50 percent concession in HRTC Buses) है. इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इस याचिका पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया (Reservation for women in HRTC Bus fare) है. याचिका पर सुनवाई न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान की अगुवाई वाली खंडपीठ में हो रही है. शुक्रवार को न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान व न्यायमूर्ति चंद्र भूषण बारोवालिया की खंडपीठ ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.
खंडपीठ ने निजी बस ऑपरेटर संघ की याचिका पर सभी पक्षकारों की ओर से पेश की गई दलीलों को सुना. उसके बाद अदालत ने निर्णय को सुरक्षित कर लिया. पिछली सुनवाई के दौरान प्रधान सचिव व निदेशक परिवहन ने कोर्ट को शपथ पत्र के माध्यम से बताया था कि सरकार से इस फैसले से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को लगभग 60 करोड़ रुपए सालाना का घाटा उठाना पड़ेगा. कोर्ट को यह भी जानकारी दी गई थी कि परिवहन निगम ने 31 मार्च 2022 तक 221 करोड़ रुपए का रोड टैक्स अदा नहीं किया है.