हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्राथमिक सहायक शिक्षकों की नियमिति मामले में HC ने सरकार से मांगा जवाब - हिमाचल हाई कोर्ट शिक्षाक रेगुलर पर

हिमाचल हाई कोर्ट ने प्राथमिक सहायक अध्यापक की नियमिति याचिका की सुनवाई के बाद अदालत ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. साथ ही प्रदेश सरकार को प्राथमिक सहायक अध्यापकों को सिर्फ जेबीटी भर्ती और पदोन्नति नियमों के अनुसार ही नियमित करने आदेश दिए हैं.

High court issued notice to government
High court issued notice to government

By

Published : Aug 27, 2020, 10:35 PM IST

शिमलाः हिमाचल हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को प्राथमिक सहायक अध्यापकों को सिर्फ जेबीटी भर्ती और पदोन्नति नियमों के अनुसार ही नियमित करने आदेश दिए हैं. न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने अपने आदेशो में स्पष्ट किया कि प्राथमिक सहायक अध्यापक की नियमिति याचिका के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगी.

प्रार्थी संतोष और अन्य द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के बाद अदालत ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक सहायक अध्यापक को नियमित करने का निर्णय जेबीटी भर्ती और पदोन्नति नियमों और एनसीटीई के दिशा-निर्देशों के विपरीत है.

इसमें दलील दी गई है कि जेबीटी भर्ती और पदोन्नति नियमों के अनुसार सिर्फ दो ही तरीके से भर्ती की जा सकती है, पहली कमीशन से और दूसरी बैच वाइज से और वो भी अनुबंध आधार पर, लेकिन राज्य सरकार प्राथमिक सहायक अध्यापकों को नियमों को ताक पर रख कर न केवल जेबीटी के काडर में शामिल कर रही है, बल्कि उन्हें सीधे नियमित किया जा रहा है.

इस मामले में याचिका के माध्यम से अदालत को बताया गया कि प्रार्थी जोकि कमीशन पास कर जेबीटी के पद पर अनुबंध आधार पर नौकरी कर रहे हैं और राज्य सरकार की पॉलिसी के अनुसार अपने नियमितीकरण कर इंतजार कर रहे हैं, वे प्राथमिक सहायक अध्यापक से वरीयता सूचि में जूनियर हो जाएंगे.

यही नहीं प्राथमिक सहायक अध्यापक की नियमितीकरण बिना टेट पास किए की जा रही है जोकि नियमों और एनसीटीई के दिशा निर्देशों के विपरीत है. एनसीटीई ने राज्य सरकार को बिलकुल स्पष्ट किया है कि स्कूल टीचर बनने के लिए टेट पास होना जरुरी है जिसमें किसी भी शर्त पर छूट नहीं दी जा सकती.

अदालत के ध्यान में लाया गया कि राज्य सरकार द्वारा गत 5 अगस्त को निर्णय लिया था कि प्राथमिक सहायक अध्यापक को जेबीटी पद पर भर्ती और पदोन्नति नियमों के अनुसार नियमित किया जाएगा, लेकिन निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने 10 अगस्त को निर्णय लिया कि प्राथमिक सहायक अध्यापक को नियमित करने के लिए टेट पास होने की जरुरत नहीं है.

अदालत ने अपने निर्णय में कहा कि निदेशक द्वारा टेट में छूट दिए जाने का अधिकार नहीं है. जब राज्य सरकार ने 5 अगस्त को निर्णय लिया था कि प्राथमिक सहायक अध्यापक को जेबीटी पद पर भर्ती और पदोन्नति नियमों के अनुसार नियमित किया जाएगा और नियमों के अनुसार टेट पास होना जरूरी है.

अदालत ने अपने निर्णय में स्पष्ट किया कि प्राथमिक सहायक अध्यापक की नियमितीकरण न केवल इस याचिका के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगी बल्कि इनका नियमितीकरण निदेशक द्वारा दिए गए नोट को नजरंदाज कर सिर्फ जेबीटी भर्ती और पदोन्नति नियमों के ही अनुसार हो. इस मामले की सुनवाई आगामी 21 सितम्बर को निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें-किसानों व बागवानों को सौगात, CM ने 198 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के किए शिलान्यास

ये भी पढ़ें-PM मोदी 29 सितंबर को आएंगे हिमाचल, अटल रोहतांग टनल का करेंगे उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details