शिमलाःहिमाचल सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों का फेरबदल किया है. वहीं, 8 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश भी जारी किए हैं जबकि 3 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश रद्द किए हैं, जो कि 25 जुलाई को जारी किए गए थे.
सोमवार को जारी किए गए ट्रांसफर आर्डर के अनुसार निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोहित जमवाल अब नगर नियोजन विभाग के निर्देशक होंगे. इसके अलावा दोरजे छेरिंग को अब सेटलमेंट ऑफिसर शिमला डिवीजन लगाया गया है.
वहीं, 2013 बैच के आईएएस अधिकारी राघव शर्मा अब एमडी हिमाचल प्रदेश बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस और डेवलपमेंट कारपोरेशन कांगड़ा होंगे. 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अरिंदम चौधरी अब स्पेशल सेक्रेटरी एक्साइज एंड टैक्सेशन और पीडब्ल्यूडी का कार्यभार संभालेंगे.
इसके अलावा एमडी हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन का भी अतिरिक्त कार्यभार उनके पास रहेगा. अनुराग चंद्र अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डीआरडीए सोलन होंगे. अमित कुमार अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डीआरडीए उना का प्रभार देखेंगे.
2016 बैच के आईएएस अधिकारी जतिन लाल अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मंडी होंगे. राहुल कुमार को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कांगड़ा लगाया गया है. मिस तोरूल एस रवीश अब उद्योग विभाग में सहायक नियंत्रक स्टोर होंगी. अभिषेक वर्मा को सब डिविजनल ऑफीसर कांगड़ा नियुक्त किया गया है.