हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IAS अफसरों सहित 32 अधिकारी इधर-उधर, यहां देखिए पूरी लिस्ट - शिमला जल प्रबंधन निगम के एमडी

हिमाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग (administrative reshuffle in himachal ) हुई है. कुल 32 IAS और HAS अधिकारियों को तबादले (Transfers of IAS Officers Himachal ) किए गए हैं. इनमें 20 IAS और 12 HAS अधिकारी शामिल हैं. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने इन तबादलों पर मुहर लगाई है. इसकी अधिसूचना ने जारी कर दी गई है.

Himachal government transferred 32 IAS
हिमाचल में 32 IAS और HAS अधिकारियों के तबादले

By

Published : Apr 12, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 8:33 AM IST

शिमला: जयराम सरकार ने 18 अप्रैल की कैबिनेट मीटिंग (jairam Cabinet Meeting) से पहले भारी प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की धर्मपत्नी और 1987 बैच की आईएएस अफसर निशा सिंह अब ग्रामीण विकास, पंचायती राज, प्रशासनिक सुधार के अलावा ट्रेनिंग एंड फॉरेन असाइनमेंट्स विभाग संभालेंगी. वे इस समय अतिरिक्त मुख्य सचिव रैंक की अधिकारी उनके पास पहले वन विभाग भी था. 1995 बैच के आईएएस भरत खेड़ा को लोक निर्माण विभाग का प्रधान सचिव (Transfers of IAS Officers Himachal ) बनाया गया है. उनके पास गृह विभाग, सैनिक कल्याण विभाग आदि पहले की तरह ही रहेंगे.

आईएएस अधिकारी डॉ. रजनीश को वन विभाग का प्रधान सचिव बनाया (administrative reshuffle in himachal ) गया है. उनके पास शिक्षा व आईटी विभाग पहले की तरह ही रहेंगे. सुभाषीश पांडा अब स्वास्थ्य विभाग भी संभालेंगे. उनसे लोक निर्माण विभाग वापस लिया गया है. अमिताभ अवस्थी से स्वास्थ्य विभाग वापस लिया गया है और अब वे केवल बागवानी तथा तकनीकी शिक्षा विभाग देखेंगे. कैप्टन जेएम पठानिया बिजली बोर्ड में निदेशक कार्मिक व वित्त का कार्यभार संभालेंगे.

विनोद कुमार अब कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के एमडी होंगे. सुदेश कुमार मोक्टा को मौजूदा विभागों के अलावा एचपीएमसी के एमडी और बागवानी विकास सोसायटी के परियोजना निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. ललित जैन अब पर्यावरण विज्ञान व तकनीकी विभाग के निदेशक होंगे, वे एचपी स्टेट काउंसिल फॉर साइंस टेक्नोलॉजी व पर्यावरण के सदस्य सचिव का कार्यभार भी देखेंगे. हरिकेष मीणा एचपी पावर कारपोरेशन के एमडी होंगे. वे इस पद से देवेश कुमार को भारमुक्त करेंगे.

राजेश्वर गोयल अब नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी होंगे. मनमोहन शर्मा स्मार्ट सिटी लिमिटेड शिमला के सीईओ कम एमडी होंगे. वे शिमला जल प्रबंधन निगम के एमडी (MD of Shimla Water Management Corporation) का कार्यभार भी संभालेंगे. रुपाली ठाकुर शहरी विकास विभाग की निदेशक होंगी. रीमा कश्यप को एचपी एग्रो इंडस्ट्रीज लगाया गया है. अनुराग चंद्र को पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम का एमडी बनाया गया है. राहुल कुमार हिम ऊर्जा के सीईओ होंगे. इसी तरह सोनाक्षी तोमर एससी-एसटी विकास निगम का एमडी बनाया गया है. गंदर्भ राठौर को एडीसी कांगड़ा होंगे. मनेश कुमार को एसडीएम अंब के पद से हटाकर एडीसी कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर नाहन लगाया गया है. अजय कुमार यादव चंबा जिला के पांगी में रेजिडेंट कमिश्नर होंगे.

जिन एचएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें विजय कुमार, विनय कुमार, निशांत ठाकुर, सोनिया ठाकुर, एचएच राणा, बलवान चंद, आरएन शर्मा, विवेक शर्मा का नाम शामिल है. इसके अलावा चार एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. पूजा चौहान एसी टू डीसी कांगड़ा का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगी. प्रियंका चंद्रा नाहन मेडिकल कॉलेज के संयुक्त निदेशक, गिरीश सकलानी स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक और अंब के तहसीलदार एसडीएम अंब का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे.

Last Updated : Apr 13, 2022, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details