हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना संक्रमित हो रहे छात्र, सरकार चुनावों के बाद ले सकती है बड़ा फैसला

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में संक्रमित विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद स्कूलों को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 27 सितंबर 2021 से अब तक राजकीय और निजी स्कूलों में 556 विद्यार्थी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

shimla latest news
फोटो.

By

Published : Oct 26, 2021, 8:21 AM IST

Updated : Oct 26, 2021, 9:01 AM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में संक्रमित विद्यार्थियों को संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद स्कूलों को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है. अबतक 556 विद्यार्थी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 27 सितंबर 2021 से अब तक राजकीय और निजी स्कूलों में 556 विद्यार्थी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर में कोविड-19 संक्रमित विद्यार्थियों की संख्या 196, जिला कांगड़ा में 173 और जिला ऊना में संक्रमित विद्यार्थियों की संख्या 104 हैं. इसके अलावा, जिला मंडी में 26, जिला शिमला 22, जिला किन्नौर 14, जिला कुल्लू 8, जिला बिलासपुर 7, जिला सोलन 4, जिला चंबा और जिला लाहौल-स्पीति में एक-एक मामला दर्ज किया गया हैं. प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में कुल 556 संक्रमित विद्यार्थियों में 250 सक्रिय मामले हैं, जबकि 305 विद्यार्थी स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित विद्यार्थियों में एक छात्रा की मृत्यु दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि मृतक छात्रा अपने परिवार सहित शादी समारोह में शामिल हुई थी, जिसके बाद छात्रा में बुखार और गले में खराश जैसे लक्षण पाए गए थे.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और त्योहारों के दौरान शादी समारोहों जैसे सामाजिक समारोहों में भाग लेते समय पर्याप्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण करवाने के लिए आगे आना चाहिए और कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाकर टीकाकरण कार्यक्रम सफल बनाने में अपना सहयोग करना चाहिए. संपूर्ण टीकाकरण होने के बाद इस महामारी के संक्रमण के संभावित प्रसार को कम किया जा सकता है, जिससे हम बच्चों को संक्रमण के खतरे से बचा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि किसी विद्यार्थी में बुखार, गले में खराश, खांसी, दस्त, स्वाद में कमी, सूंघने या किसी अन्य कोविड-19 संबंधित लक्षण दिखाई देने पर, उसे कोविड-19 जांच के लिए शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाना चाहिए. उन्होंने शिक्षकों, माता-पिता, बुजुर्गो से बच्चों को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने या सैनिटाइजर का उपयोग करने और शरीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में मौसम हुआ 'कूल-कूल', आने वाले इतने दिनों तक साफ रहेगा मौसम

Last Updated : Oct 26, 2021, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details